Switch for Kaam Ki Baatein Switch for Kaam Ki Jankari

Thursday, 17 March 2016

कुत्ते के आकार का चूहा,सभी आश्चर्य में!!!

लंदन, ब्रिटेन ।

एक चूहा क्या एक कुत्ते के आकार से भी बड़ा हो
सकता है? इस बात का जवाब उत्तरी लंदन में रहने
वाले लोगों को हाल ही में मिला है। वहां के एक घर
में ऐसा चूहा मिला है, जिसका शरीर काफी बड़ा
था। आकार में कुत्ते से भी बड़ा ऐसा चूहा हैकने
डाउंस इलाके के एक फ्लैट में मृत अवस्था में मिला,
जिसे देखकर सब हैरान थे।
जिस फ्लैट से ऐसा चूहा मिला, वो 46 साल के गैस
इंजीनियर टोनी स्मिथ का है। उन्होंने कहा कि जब
वो फ्लैट्स के ब्लॉक में काम कर रहे थे, तभी उन्हें ऐसा
चूहा बच्चों के खेलने के ग्राउंड के पास झाड़ियों में
मिला। टोनी ने कहा कि जहां वो काम कर रहे थे,
वहां कूड़ेदान खुले हुए थे। हो सकता है इसी वजह से चूहे
को भरपूर डाइट मिल रही होगी।
उनके मुताबिक इस चूहे का कद उनकी बिल्ली और
जैक रसेल नस्ल के कुत्ते से भी बड़ा था। टोनी ने
बताया कि इस चूहे का वजन 25 पौंड से ज्यादा और
लंबाई करीब 4 फीट होगी, जो कि शायद विश्व में
ये चूहे की सबसे बड़ी प्रजाति होगी।
टोनी ने अपने इलैक्ट्रिशियन दोस्त जेम्स ग्रीन से चूहे
को पकड़ने को कहा और फोटो खींची। फिलहाल
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे चूहे का कोई
रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले सबसे लंबा चूहा मिलने
की रिपोर्ट फिलीपींस के लुज़ोन टापू से मिली
थी। वहां 3 फीट 3 इंच लंबा चूहा मिला था।
साभार-
Http://m.rajasthanpatrika.patrika.com/
Dosto PLzz subsribe kare kare aur dally update ke paye...
Aapko pasand aye to share bhi kar sakte hein...
Jay hind!!!


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Text Widget