Switch for Kaam Ki Baatein Switch for Kaam Ki Jankari

Showing posts with label #अविष्कार #www. Show all posts
Showing posts with label #अविष्कार #www. Show all posts

Thursday 17 March 2016

10 आविष्कार जिससे कमा सकते थे अरबों रुपए, लेकिन नहीं हो सके धनी

लंदन. 

ऐसे आविष्कार जिसने हमारी, आपकी और
दुनियाभर के करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल दी।
जिनके जरिए कई लोगों ने व्यापार शुरू किया और
करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली। लेकिन
आविष्कारक खुद अधिक नहीं कमा सके। आज हम
आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कई लोगों ने पेटेंट भी कराने से किया इनकार...
इंटरनेट के इस्तेमाल से चलने वाली फेसबुक भले आज
अरबों की कंपनी हो। लेकिन वर्ल्ड वाइड वेब को
बनाने वाले शख्स टिम बर्नर्स ली ने अपने नाम का
पेटेंट कराना भी जरूरी नहीं समझा था। यही वजह
थी कि वे इतने बड़े आविष्कार करने के बावजूद अधिक
संपत्ति अर्जित नहीं कर सके। यह भी कहा जाता है
कि उन्होंने इंटरनेट को लोगों तक मुफ्त पहुंचाने के
इरादे से पेटेंट नहीं कराया।
वहीं सोवियत आर्मी के सैनिक मिखाइल
क्लाश्निकोव ने दूसरे विश्व युद्ध में घायल होने के
बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही AK-47 तैयार
कर लिया। यह बात 1947 की है। लेकिन मिखाइल ने
इसका पेटेंट नहीं कराया, जबकि इसे बनाने वाली
कंपनी ने अपने नाम से AK-47 का पेटेंट करा लिया।
मिखाइल मानते थे कि उन्होंने इसे अपने देश के लिए
बनाया है।
देखिये और फोटोज़....

साभार-दैनिक भास्कर
तो कैसी लगी आपको ये जानकारी?
कमेंट में बताएं
एसी ही जानकारीया अपने ईमेल पर पाने के लिये Subscrib करें
जय हिंद

Popular Posts

Text Widget