Switch for Kaam Ki Baatein Switch for Kaam Ki Jankari

Showing posts with label #wi fi #mp #bradbend conections #. Show all posts
Showing posts with label #wi fi #mp #bradbend conections #. Show all posts

Tuesday 22 March 2016

कमाल का आइडिया, बनाया वाई- फाई गांव, आप भी कर सकते हैं उपयोग


मध्य प्रदेश: में लोग तेजी के साथ इंटरनेट जुड़ रहे हैं। जहांएक ओर बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटीकी सुविधा दी जा रही है, वहीं छोटे-छोटे गांव भी वाई-फाई हब बनते जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के एक छोटे से ग्राम सुंद्रैल के सचिन
राजपूत ने गांव को पासवर्ड फ्री वाई-फाई जोन
बना दिया है। इसके जरिए गांव के सभी लोग अपने
मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप पर बेहद कम खर्च के साथ
इंटरनेट का आनंद उठ रहे हैं।
सचिन राजपूत ने सात ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए
गांव के कोने-कोने में इंटरनेट को पहुंच दिया है। इससे
गांव के लोगों को कम दाम पर इंटरनेट की सुविधा
मिल रही है। अब तक इंटरनेट के लिए 2G व 3G पैक पर
150-600 रुपए महीना तक खर्च था। वाईफाई जोन
बनने के बाद सिर्फ 50 रुपए में गांव वालों को
ज्यादा स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिल रही
है।
ऐसे बना वाई-फाई गांव
सचिन और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर 25 हजार रुपए
में बीएसएनएल से सात ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले लिए। इसके
बाद गांव के अलग-अलग हिस्से में इनको लगाने के
लिए मॉडम टू राउटर का इस्तेमाल किया।
दो कनेक्शन के बीच करीब 300 मीटर दायरा कवर
किया। एक कनेक्शन 150 मीटर वर्गाकार एरिया
कवर करता है। इसका दायरा छोड़ अगला कनेक्शन
इतनी ही दूरी पर स्थापित कर दिया। इसी तरह पूरा
वाईफाई जोन बन गया।
साभार-अमर उजाला
Dosto aapko ye article kesa laga?
Agar aap ese article apni news feed par pana chahte he to hame social media par follow karna na bhule
Like On Fb Follow On Twitter
ये भी पढें.....
10 आविष्कार जिससे कमा
सकते थे अरबों रुपए, लेकिन
नहीं हो सके धनी
ये भी पढें....
अगर आप देखते है Porn Video
तो ज़रा बच के रहिये दिल्ली
पुलिस से....!
ये भी पढें....
सारे पोस्ट्स सच नही सोशल
मीडिया की 10 बड़ी
अफवाए


Popular Posts

Text Widget