Switch for Kaam Ki Baatein Switch for Kaam Ki Jankari

Showing posts with label #baid #smart baid. Show all posts
Showing posts with label #baid #smart baid. Show all posts

Sunday 27 March 2016

आपके दिमाग की बत्ती जला देगा, ये बेड ये हैं इसके फीचर


नींद से लेकर संगीत सुनने तक, कई सारे व्यक्तिगत उपयोग के गैजेट्स हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और बनने वाले हैं,इन गैजेट्स ने मैट्रेस जैसी रोजमर्रा की चीजों को भीअत्याधुनिक बना दिया है। इस बार हम जानेंगे निजी उपयोग से जुड़े कुछ प्रोडक्ट्स और एप्स के बारे में।

अब "स्मार्ट बेड" से मिलेगी अच्छी नींद
नींद से परेशान उत्तरी लंदन के एक शख्स ने दुनिया
का पहला "स्मार्ट बेड" बनाने का दावा किया है।
बल्लूगा नामक इस स्मार्ट बेड की मैट्रेस के अंदर एयर
कंडिश्नर, मूवमेंट सेंसर, मसाज थैरेपी और खर्राटे
नियंत्रित करने के लिए कई फीचर्स हैं। जो कैटान
नामक शख्स ने ब्रिटेन के कई डिजाइनरों के साथ
मिलकर आठ साल की अवधि में इस स्मार्ट बेड का
निर्माण किया है।
ये भी पढें...
10 आविष्कार जिससे कमा
सकते थे अरबों रुपए, लेकिन
नहीं हो सके धनी
ये हैं प्रमुख फीचर्स
तापमान नियंत्रित करना : मैट्रेस के अंदर एयर
कंडिशनर लगा हुआ है जिससे तापमान नियंत्रित
रहता है। मैट्रेस के दोनों ओर अलग-अलग तापमान
सेट किया जा सकता है।
मसाज थैरेपी : प्रेशर प्वांइट्स पर मसाज थैरेपी।
इसमें हवा से भरी हुई कई बॉल्स हैं जिससे आप कमर
दर्द से भी छुटकारा पा सकते हैं।
फर्मनेस कंट्रोल : इससे आप एप के जरिए मैट्रेस की
मोटाई कम या ज्यादा कर सकते हैं।
खर्राटे रोकने के लिएः खर्राटे बंद करने के लिए
मैट्रेस का तकिया नींद खराब किए बिना सिर
को ऊपर-नीचे की ओर करेगा।
स्वास्थ्य संबंधी : इससे आप शरीर का तापमान,
हार्ट रेट भी पता कर अपनी नींद का आकलन भी
कर सकते हैं। स्मार्ट बेड के लिए एपआप इस बेड के
सभी फीचर्स स्मार्टफोन एप से नियंत्रित कर
सकते हैं।
आईओएस, एंड्रॉइड और टैबलेट जैसी डिवाइस पर
काम करने वाली यह एप आपके स्मार्टफोन को
रिमोट में बदल देगी। एप को आप स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स या इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीक से भी जोड़ सकते हैं।
कीमत : करीब 80 हजार रुपए-अक्टूबर 2016 तक भारत आने की उम्मीद
सौजन्य से-नई दुनिया
ये भी पढें..
कमाल का आइडिया, बनाया वाई-
फाई गांव, आप भी कर सकते हैं उपयोग
ये भी पढें....
अगर आप देखते है Porn Video
तो ज़रा बच के रहिये दिल्ली
पुलिस से....!
ये भी पढें....
सारे पोस्ट्स सच नही सोशल
मीडिया की 10 बड़ी
अफवाए
ये भी पढे....
कुत्ते के आकार का
चूहा,सभी आश्चर्य में!!!
Ye bhi Padhe....
Apni Recent 2 Apps Ko Manage Kare Sirf Ek Second Me,Is Nai Trick Se!!
Ye bhi Padhe...
Apne Mobile Me Har App Ko Duble Kare,Facebook Lite Ke Bhi 2 Accout Chalaye,Is App Ki Madad Se

Dosto aapko ye article kesa laga?

Agar aap ese article apni news feed par pana chahte he to hame social media par follow karna na bhule
Jai hind!!
Like On Fb Follow On Twitter


Popular Posts

Text Widget